Mahendragarh News : एसपी ने थाना सतनाली का किया निरीक्षण

0
231
SP inspected Satnali police station
थाना सतनाली का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा।

(Mahendragarh News )महेंद्रगढ़। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने आज थाना सतनाली का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान डीएसपी मोहम्मद जमाल भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर में साफ-सफाई का अवलोकन किया। इस दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाने से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया, साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय बनाए रखने का भी निर्देश दिया, ताकि दोनों एक दूसरे का सहयोग करते रहें। एसपी ने थाना प्रभारी से थाने के विभिन्न मामलों की जानकारी ली और अपराध एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। एसपी ने गश्त व वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने थाने का रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष, मेस आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के रिकॉर्ड रूम को चेक कर रखरखाव की स्थिति देखी। एसपी ने थाने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुलिस कप्तान के द्वारा थाने के अभियोगों की जानकारी लेते हुए संबंधित अनुसंधान अधिकारियों से अभियोग के बारे में जानकारी ली गई। थाना परिसर की साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। कर्मचारियों के मैस में भ्रमण पर साफ-सफाई की व्यवस्था जांची। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सतनाली क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और सतनाली क्षेत्र के बॉर्डर नाकों को चेक किया। उन्होंने थाना प्रभारी और नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अवैध शराब की तस्करी के अलावा अवैध नकदी, अवैध हथियार को लेकर वाहनों की सघनता से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर नाके की पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएसपी मोहम्मद जमाल, थाना सतनाली प्रभारी, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।