नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय महेंद्रगढ़ में वीरवार को एएसपी सिद्धांत जैन ने जिले के सभी थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क और साइबर सेल के पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायतों और मामलों की समीक्षा की।
साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए
जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कदम उठाने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। आज एएसपी सिद्धांत जैन ने साइबर सेल और साइबर हेल्प डेस्क के इंचार्जों को मीटिंग के दौरान साइबर जागरुकता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देशित किया। एएसपी ने सभी छोटी-छोटी गतिविधियों और साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि पुलिस के साथ-साथ साइबर जैसे मामले में सभी को जागरूक होना बहुत जरूरी है, जिसकी मदद से घटनाओं को बढ़ने से रोका जा सके।
गांव स्तर तक करें जागरूकता कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि आम जनता को साइबर से संबंधित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए जागरूक करें। उन्हें इंटरनेट बैकिग, ओएलएक्स फ्राड, वालेट व यूपीआइ संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बार कोड/क्यूआर कोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड, इंस्टाग्राम व वाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में, सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाली ठगी, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, लाटरी का लालच देकर होने वाली धोखाधड़ी व आनलाइन एप तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दें। एएसपी ने साइबर सेल और सभी साइबर हेल्प डेस्क इंचार्जों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन सभी बिदुओं पर लोगों को सावधानियां बरतने व जागरूक करने के लिए गांव स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम किया जाए।