- सरकार के कार्य में नंबरदारों का भी अहम रोल – एसडीएम
नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
सरकार के कार्य में नंबरदारों का भी अहम रोल होता है तकनीक के इस युग में नंबरदारों तथा प्रशासन के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान आसान तरीके से हो इसी उद्देश्य को लेकर हरियाणा सरकार नंबरदारों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित कर रही है। यह बात कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने आज महेंद्रगढ़ व कनीना तहसील के नंबरदारों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम में कही। इस मौके पर 254 नंबरदारों को फोन वितरित किए।
सैमसंग व लावा कंपनी के स्मार्ट मोबाइल वितरित
एसडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सरकार नंबरदारों को 9 हजार रुपए की कीमत के स्मार्ट मोबाइल वितरित कर रही है। उन्होंने बताया कि नंबरदारों को सैमसंग व लावा कंपनी के स्मार्ट मोबाइल वितरित किए गए हैं।
स्मार्टफोन न होने के कारण सूचनाओं का आदान-प्रदान
नंबरदार प्रशासन व ग्रामीणों के बीच कड़ी का कार्य करते हैं। प्रशासन सरकारी कार्यों की तमाम सूचनाओं का आदान-प्रदान नंबरदारों के साथ करते हैं परंतु नंबरदारो के पास स्मार्टफोन न होने के कारण उन्हें प्रशासन के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करने में परेशानी हो रही थी। इसके चलते प्रदेश के नंबरदारो ने सरकार से स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की मांग की थी।
स्मार्टफोन वितरित करने का निर्णय
नंबरदारों की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नंबरदारो के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब सरकार ने नंबरदारो को 9000 रुपए की कीमत का स्मार्टफोन वितरित करने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के अनुसार सभागार भवन महेंद्रगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन कर एसडीएम के नेतृत्व में महेंद्रगढ़ व कनीना तहसील के नंबरदारो को स्मार्टफोन वितरित किए।
इस मौके पर मौजूद
इस मौके पर तहसीलदार नवजीत कौर, नायब तहसीलदार दयाचंद, नायब तहसीलदार रघुवीर सिंह, नायब तहसीलदार हरिओम, कानूनगो, सभी पटवारी, समस्त तहसील व समस्त एसडीएम कार्यालय स्टाफ मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत