• हकेवि में हुआ दक्षता विकास कार्यक्रम का समापन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के दक्षता विकास कार्यक्रम का शुक्रवार का समापन हो गया। दस दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 27 सहायक आचार्यों ने प्रतिभागिता की। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दक्षता कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले शिक्षकों का शिक्षण बेहतर करने में मदद मिलेगी। इससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियांवित करने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रवीण कुमार और सह संयोजक डॉ. कुमार पी ने बताया कि इस दक्षता विकास कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से 19 प्रोफेसर ने अपने व्याख्यान दिया और उन्होंने विभिन्न टूल्स, तकनीक, शोध जर्नल, शोध पेपर, आकादमिक लेखन, टाईम मैनेजमेंट आदि के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया। डॉ. प्रवीण ने कहा कि वह इस कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आइसीएसएसआर), दिल्ली का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का भी उनके मार्गदर्शन के लिए आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में इंदिरा गांधी शारीरिक और खेल विश्वविद्यालय दिल्ली की डॉ. मिनाक्षी व दिल्ली बिजनेस स्कूल की प्रो. जसप्रीत कौर विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं। डॉ. मिनाक्षी ने एसपीएसएस पर व्याख्यान दिया जबकि प्रो. जसप्रीत कौर ने मैटा एनालिसिस से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रो. रविंद्र पाल अहलावत और प्रो. जे.पी. भुक्कर ने कहा कि यह शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग का पहला दक्षता कार्यक्रम था और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि में फैक्ट चेकिंग और मीडिया साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन