Mahendragarh News : हकेवि में दक्षता निर्माण कार्यक्रम 14 अक्टूबर से

0
78
Skill building program in Haryana Central University from October 14
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आगामी 14 अक्टूबर से दक्षता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के संदर्भ में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

विश्वविद्यालय की शिक्षा पीठ के अधिष्ठाता प्रो. रविंद्र पाल अहलावत ने बताया कि भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद् (आइसीएसएसआर) दिल्ली की ओर से अनुदान प्राप्त इस दक्षता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 14 अक्टूबर, 2024 से 25 अक्टूबर, 2024 तक विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सामजिक विज्ञान क्षेत्र के सहायक आचार्य प्रतिभागिता कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि आयोजन के माध्यम से प्रतिभागी शिक्षकों को विभिन्न तकनीकों के माध्यम से शिक्षण को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जे.पी. भूक्कर ने कहा कि विभाग द्वारा पहली बार इस तरह का दो सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मिली है, जो गर्व का विषय है। कार्यक्रम के निदेशक डा. प्रवीन कुमार ने आयोजन के लिए अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए आइसीएसएसआर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए समिति द्वारा 30 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु हरियाणा से एकमात्र हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ का चुनाव किया गया है। उन्होंने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित