(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि इस द्विदिवसीय प्रतियोगता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवीं एवं कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के 100 मीटर रोलर एवं क्वोर्ड्स टाइम ट्राइल एवं रिंक रेस केटेगरी में कार्तिक ने प्रथम, जैतिक ने द्वितीय एवं ओजस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा टाइम ट्राइल बालिका वर्ग में आरोही ने प्रथम, नव्या ने द्वितीय एवं यश्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं रिंक रेस केटेगरी में आरोही ने प्रथम, प्रकृति शर्मा ने द्वितीय एवं यश्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर इन लाइन टाइम ट्राइल एवं 100 मीटर रिंक रेस में विहान ने प्रथम, विश्वजीत ने द्वितीय एवं हर्षवर्धन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर इन लाइन टाइम ट्राइल के बालिका वर्ग में काश्वी ने प्रथम एवं प्रण्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिंक रेस में प्रण्या ने प्रथम एवं काश्वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, कक्षा छठी से आठवीं तक के 300 मीटर रोलर एवं क्वोर्ड्स टाइम ट्राइल तथा रिंक रेस केटेगरी में विशेष भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर रिंक रेस के बालिका वर्ग में काव्या ने प्रथम एवं अनन्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
300 मीटर इन लाइन टाइम ट्राइल रेस में नैतिक सिरोही ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय एवं गतिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर इन लाइन रिंक रेस में नैतिक सिरोही ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय एवं विहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर के साथ को-ऑर्डिनेटर रश्मि त्यागी एवं स्पोर्ट्स टीचर बिक्रम बारीक ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…
Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन देसी…