Mahendragarh News : लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में आरपीएस बना सिरमौर

0
72
Sirmaur becomes RPS in legal literacy competition
आरपीएस स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ। जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में आरपीएस के विद्यार्थी सिरमौर बने। इस प्रतियोगिता में आरपीएस के विद्यार्थियों ने चार इवेंटस क्विज, डिबेट, पीपीटी, स्किट में प्रथम स्थान, डॉक्यूमेंट्री में द्वितीय तथा डिक्लेमेशन में तृतीय स्थान प्राप्त प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आज आरपीएस के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल भूमिका में नजर आ रहे

इस मौके पर डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी रूप से जागरुक कर उन्हें कानून की जानकारी एवं उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराना है, ताकि भविष्य में वे राष्ट्र निर्माता के रूप में अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन कर सके। विद्यालय के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने विजेता विद्यार्थियों व उनके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आरपीएस बच्चों की प्रतिभा को निखारने व उन्हें उनके लक्ष्य या के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। आज आरपीएस के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल भूमिका में नजर आ रहे हैं यह सब अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता का आयोजन पहले ब्लॉक स्तर पर किया गया जिसमें आरपीएस के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया इसके बाद बीते दिवस जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में भी आरपीएस विद्यालय के विद्यार्थी सिरमौर रहे।

इस प्रतियोगिता में उनके विद्यालय से तुषार, यश और गौरव की टीम ने क्विज में प्रथम स्थान, पीपीटी में विद्यालय के छात्र आरव ने प्रथम स्थान, डिबेट में खुशी और मनीषका की टीम ने प्रथम स्थान, स्किट प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा हिमांशी, राधा, महक, सविता, नवी, अर्पित, नेहा और सृष्टि की टीम ने प्रथम स्थान किया प्राप्त किया। डॉक्युमेंट्री में विद्यालय के छात्र अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए द्वितीय स्थान तथा डिक्लेमेशन में विद्यालय की छात्रा हर्षिता नेट तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया।  विद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उपप्राचार्य दिनेश कुमार, एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हेड देवेंद्र पूनिया, जिले सिंह, अमित सिंह, प्रीतिका शर्मा, अनीता अहलावत सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।