Mahendragarh News : श्रीमती हस्ती देवी जन कल्याणार्थ समिति का हस्ताक्षर मिशन निरक्षर महिलाओं के लिए बना वरदान

0
244
Signature Mission of Shrimati Hasti Devi Jan Kalyanarth Samiti becomes a boon for illiterate women
मिशन में भाग लेकर हस्ताक्षर सीख रही बुजुर्ग महिलाएं।
  • निरक्षर बुजुर्ग महिलाएं भी मिशन में भाग लेकर सीख रही है हस्ताक्षर

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति द्वारा शुरू किए गए हस्ताक्षर मिशन को लेकर क्षेत्र में निरक्षर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर हस्ताक्षर सीखने के लिए समिति द्वारा लगाए जा रहे कैंपों में पहुंच रही है। हाल ही में ये कैंप गांव पहाड़वास व निंभेड़ा में चल रहे हैं। समिति की ओर से दो-दो गांवों में इस प्रकार के कैंप लगाकर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। अब तक आधा दर्जन से अधिक गांवों में इस प्रकार के कैंप लगाकर सैकड़ों महिलाओं को हस्ताक्षर करना सीखाया जा चुका है। श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति के हस्ताक्षर मिशन की चर्चा करते हुए निरक्षर महिलाएं इसका भरपूर लाभ उठा रहीं हैं । समिति की अध्यक्षा डॉ. पवित्रा राव के अनुसार समिति का मुख्य उद्देश्य हर दृष्टि से समाज उत्थान के कार्य करना है। विशेष कर महिलाओं को जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें समाज की जागरूक प्रहरी बनाना है ताकि वे न केवल भविष्य में अपने अधिकारों को पाने व कर्तव्यों का निर्वहन कर सके बल्कि समाज उत्थान में अपना पूरा योगदान दे सकें तथा भावी पीढ़ी को भी अच्छी शिक्षा दिलवाकर उन्हें देश का सच्चा नागरिक बना सकें।

हस्ताक्षर सीखने आई महिलाओं में देखने को मिला उत्साह

हस्ती देवी समिति की ओर से गांव पहाड़वास तथा निंभेड़ा में हस्ताक्षर मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। शुरू में महिलाओं को समिति के इस मिशन से जोड़ने के लिए पसीने बहाने पड़े परंतु जैसे-जैसे महिलाओं का रुझान बढ़ा तो अब काफी संख्या में महिलाएं समिति के इस मिशन में शामिल होकर हस्ताक्षर सीखने के लिए प्रतिदिन अपने घरेलू समय में से कुछ समय निकालकर समिति के कैंप में पहुंच कर हस्ताक्षर करना सीख रही हैं। पेंसिल और नोटबुक लेकर कैंप में आने वाली महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इस मौके पर समिति के प्रवक्ता मनोज यादव, शिक्षिका रजनी, मीना, सुमन तंवर, सुमन जोत्रीवाल सहित अन्य सदस्य व महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : ‘एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेन्ट-ए जर्नी टू सस्टैनबल डेवलपमेंट‘ पुस्तक का हकेवि कुलपति ने किया विमोचन