(Mahendragarh News) सतनाली। कस्बा स्थित श्री श्याम गौ सेवा धाम द्वारा गोसेवा के साथ-साथ अब सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय भागीदारी की जा रही है। श्री श्याम गौ सेवा धाम द्वारा अब दिव्यांग व अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी हाथ बढ़ाए गए है। श्री श्याम गौ सेवा धाम के सदस्यों ने राजस्थान के काजला का बास जिला झुंझुनू निवासी कपिल बाई पुत्री यशवीर को ई रिक्शा भेंट की गई।

मानव सेवा एवं गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं : नरेंद्र शेखावत

ई रिक्शा हासिल करने के बाद कपिल बाई के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। श्री श्याम गौ सेवा प्रधान नरेंद्र शेखावत ने बताया कि मानव सेवा एवं गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं हैं। समाज के प्रत्येक समर्थ व्यक्ति को मानव सेवा व गौसेवा के साथ-साथ जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने बताया कि कपिल बाई दिव्यांग है तथा चलने फिरने में असमर्थ है। श्री श्याम गौ सेवा धाम के संज्ञान में आने पर उन्होंने विचार विमर्श करने उपरांत कपिल के लिए ई रिक्शा भेंट करने का निर्णय लिया। वहीं क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व गणमान्य लोगों ने श्री श्याम गौ सेवा धाम की इस पहल का स्वागत करते हुए बधाई दी है।

इस मौके पर डॉ. योगेश सांगवान, प्रधान नरेंद्र शेखावत, गौ सेवक तनुज, डॉ. बिंटू गुर्जर, डॉ. भारत भूषण, जितेंद्र शेखावत, बसंत जड़वा, चिमनलाल, मनोज सहित श्री श्याम गौ सेवा धाम के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राजकीय महाविद्यालय के दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव झंकार का हुआ समापन