नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान माखन चोर, मटकी फोड़, रास रचैया श्री कृष्ण एवं राधा रानी की मनमोहक झांकियां पेश की गई तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा श्री कृष्ण लीला से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त

Shri Krishna Freed the Earth from Atrocities by Killing Kansa

विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने संयुक्त रूप से सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त किया था अतः श्री कृष्ण जी हमारे परमपूज्य देव हैं। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, नरेंद्र यादव, पूनम सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : सत्य साई प्ले वे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया