(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्री अग्रवाल सभा रजी. की एक साधारण बैठक बीती 11 जुलाई की देर शाम कमला भवन महेंद्रगढ़ में कार्यकारी अध्यक्ष शिव रत्तन मेहता की अध्यक्षता में हुई ।

जिसमें नए चुनाव करवाने, संस्था का नया रजिस्ट्रेशन करवाने, मंगतू महाशय धर्मशाला को चार्ज में लेने जैसे आगामी निर्णय के बारे विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी अग्र बंधुओं ने फैसला किया कि पुनः सूचना देकर अगली बैठक 20 जुलाई वार शनिवार को कमला भवन में 07.30 बजे रखकर सबसे पहले सभा का प्रधान बनाया जाए। सभी ने समाज को मजबूत करने का संकल्प लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी ने कहा कि हमें प्रधान निर्विरोध बनाना चाहिए ताकि समाज में द्वेष ना फैले।इस बैठक में पूर्व प्रधान बलदेव नांगलिया, पूर्व प्रधान नरेंद्र मेहता, परमानंद गर्ग, विनोद पेट्रोल पंप, दिनेश मेहता, सुनील मेडिकल, पुरषोत्तम सेठ, रत्तन पाल, वेदप्रकाश हलवाई, नितिन गोयल, विजय गर्ग, दिनेश गोयल, अशोक बुचावासिया, रामनिवास सरपंच, गोपेश मेहता, सुरेश राजस्थानी, गौरव सोलू वाला, सुभाष महाशय, रामचंद्र तायल, वेदप्रकाश धरसु वाले आदि मौजूद थे।कार्यकारी अध्यक्ष ने अंत में सकुशल बैठक के लिए सबका धन्यवाद किया और निवेदन किया कि 20 जुलाई अगली बैठक में आकर निर्विरोध प्रधान बनाने की कोशिश करे ताकि समाज को गति मिले।