(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा शनिवार 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा ।
रामलीला कमेटी के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी, प्रो. हरि सिंह यादव ने बताया कि रावण दहन पीर बाबा के पीछे टैक्सी स्टैंड में होगा। जिसके लिए हर प्रकार की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि दशहरा जुलूस शाम 3:00 बजे प्राचीन हनुमान मंदिर सैनीपुरा से होता हुआ 11 हटा बाजार, भगवान परशुराम चौक, सब्जी मंडी, शंकर मार्केट, बालाजी चौक, अंबेडकर चौक होते हुए पीर बाबा के पीछे टैक्स स्टैंड के ग्राउंड में संपन्न होगा। इस बार दशहरे पर्व पर रावण का 45 फीट
विधायक कंवर सिंह यादव द्वारा किया जाएगा रावण दहन
कुंभकरण, मेघनाथ 40-40 फिट के तीन पुतले होंगे। बडी ही सुन्दर तीन चार विशेष झाकियां शामिल होंगी। इस जुलूस को भव्य बनाने के लिए इसमें एक हाथी, दो ऊंट, ग्यारह घोड़ी, रथ, बैंड, बाजा, ट्रैक्टर ट्रॉली, डीजे, आतिशबाजी वाहन जो की पूरी सजावट, ओर राम-रावण व उनकी सेनाओं के भयंकर युद्ध के साथ व जुलूस में निकलेंगी, ओर दशहरा मेला ग्राउंड में पहुंचेगी। यह जुलूस शाम 3:00 बजे मोहल्ला सैनीपुरा के प्राचीन हनुमान मंदिर से शुरू होकर दशहरा मेला ग्राउंड में पहुंचेगी जहां पर फिर से राम रावण का भयंकर युद्ध होगा। दशहरा पर्व के मुख्य अतिथि विधायक कंवर सिंह यादव की अगवाई में रावण दहन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित