Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर तृतीय रात्रि हुआ श्रवण कुमार नाटक का मंचन

0
156
Shravan Kumar drama was staged on the third night on the stage of Shri Adarsh ​​Ramlila Committee
श्रवण कुमार नाटक के दौरान अपनी प्रस्तुति देते कलाकार।
  • विलाप व मार्मिक दृश्यों को देखकर दर्शकों की आंखे हुई नम

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर तृतीय रात्रि में मातृ-पित्र भक्त श्रवण कुमार नाटक का मंचन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आप पार्टी के प्रत्याशी ने भगवान गणेश व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भी श्रवण कुमार से प्रेरणा लेकर अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए।

रामलीला के कलाकार प्रधान नवीन कुमार व कलाकार चयन समिति के सदस्य प्रकाश सैनी ने बताया कि आज की लीला में श्रवण बने प्रेम सैनी ने अपनी कला का अभिनय किया। जिसमें दशरथ का अभिनय हरिशंकर कौशिक, श्रवण  प्रेम सैनी, शांतनु  प्रकाश , ज्ञानवती शुभम, वशिष्ठ मुनी लक्की वशिष्ठ, श्रृंगी ऋषि कुलदीप सैनी, शांतनु प्रकाश सैनी, विष्णु साहिल यादव, अग्नि देव मानव, कॉमेडियन शुभम तिवाड़ी, केशव अग्रवाल, कर्म खन्ना, भगवान दास सैनी ने अपने-अपने किरदार में शानदार प्रस्तुति दी।

वहीं जयपुर से आए हुए कलाकारों ने अपनी कलाकारी व नृत्य दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया। दृश्य में गुरु वशिष्ठ के पास जाकर श्रवण कुमार अपने माता-पिता की नेत्र ज्योति के लौटने की औषधि पूछते हैं गुरु के कहने पर कि तुम अपने माता-पिता को समस्त तीर्थों की यात्रा करवाओ तो तुम्हारे माता-पिता की नेत्र ज्योति लौट आएगी और इतना सुनते ही श्रवण अपने माता-पिता को लेकर तीर्थों पर निकल पड़े और सरयू नदी के तट पर राजा दशरथ के शब्दभेदी बाण का शिकार हो जाते हैं। श्रवण द्वारा गाया मार्मिक गाना ‘हाय जालिम तेरा क्या बिगाड़ा तीर सीने में क्यूं तूने मारा’ के गाने पर माहौल को गंभीर बना दिया।

दशरथ और श्रवण के विलाप व मार्मिक दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखे नम हो गई। आज की लीला में दसरथ दरबार, श्रवण कुमार के द्वारा माता-पिता की सेवा करना व उन्हे कावड़ में सभी तीर्थों की यात्रा करवाना, दसरथ के शब्दभेदी बाण से श्रवण का स्वर्ग सिधारना, शांतनु व ज्ञानवती के द्वारा दसरथ को श्राप देना, श्रृंगी ऋषि के द्वारा पुत्रेष्ठी यज्ञ करवाना, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के जन्म की लीला की गई।

मंच संचालन कमेटी के पूर्व प्रधान प्रोफेसर हरि सिंह व ललित एडवोकेट ने किया। खजांची जुगल राजस्थानी व अशोक चौधरी ने धर्मप्रेमियों से अपील की है की जो भी रामलीला में नहीं आ सकता वो बालाजी आर्ट्स यूट्यूब पर लाइव रामलीला देख सकता है। लीला के दौरान राजेश सोनी, मनोहर लाल, गोविन्द सैनी, जोगेंद्र सेठ, नरेश खन्ना, रोहित आर्ट, अभिषेक, राहुल यादव, रवि, राजेंद्र शर्मा, दीपू सिंगला सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी व कलाकार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि के असीमा चटर्जी महिला छात्रावास में सांस्कृतिक उत्सव आयोजित