Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ के छात्र अंकित का शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
117
Shooting competition performance of Ankit, student of Government College, Mahindergarh
छात्र अंकित का स्वागत करते महाविद्यालय परिवार।
  • महाविद्यालय परिवार ने दी बधाई

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ के बीए तृतीय वर्ष के छात्र अंकित ने दिनांक 07 नवम्बर, 2024 को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी द्वारा कैनरी शूटिंग क्लब, न्यू ग्रेन मार्केट, रेवाड़ी में आयोजित इंटर कॉलेज शूटिंग (पुरुष) चौंपियनशिप 2024-25 में चौथा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि से न केवल महाविद्यालय का गौरव बढ़ा है, बल्कि छात्र अंकित ने अपने प्रयास और कठिन परिश्रम से एक नई प्रेरणा का संचार किया है।

विद्यार्थी अंकित का महाविद्यालय में पहुंचने पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय यादव, खेल प्रभारी डॉ. शमशेर सिंह एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने अंकित को उसकी इस सफलता के लिए प्रोत्साहित किया और अन्य विद्यार्थियों के सामने अंकित की मेहनत और समर्पण को आदर्श रूप में प्रस्तुत किया।

खेल प्रभारी डॉ. शमशेर सिंह ने भी इस मौके पर विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं। खेलों में भागीदारी से छात्रों में आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना का विकास होता है। महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने अंकित को अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया।

प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने महाविद्यालय में खेल सुविधाओं के विस्तार का वादा किया और कहा कि भविष्य में महाविद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। महाविद्यालय परिवार ने अंकित को शुभकामनाएं देते हुए उसकी भविष्य की सफलता की कामना की।
इस अवसर पर डॉ. सोमवीर, डॉ. रेणु यादव, प्रो. विकास, डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. विजया बाई, पूजा रानी, रविन्द अत्री, विजय पाल, शंकर लाल, गजानन्द, सोमबीर, कर्णसिंह, दुलीचन्द, राकेश सैनी सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अंतर राज्जीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित