Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर

0
78
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रिंटिंग और पैकेजिंग प्रौद्योगिकी विभाग में ‘प्रिंट अमृत धारा‘ और बी.आर. चौधरी स्वर्ण पदक सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2024 प्रतियोगिता में विजेता शिवम सैनी को बी.आर. चौधरी स्वर्ण पदक और पच्चीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। आयोजन में उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और विश्वविद्यालय के कुलपति ने शिवम सैनी व अन्य उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय नवाचार का समय है। जिसे देखते हुए उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच आपसी साझेदारी आवश्यक है। इस साझेदारी के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं। कुलपति ने इस आयोजन को ऐसा ही एक प्रयास बताते हुए आयोजको की सराहना की।

प्रिंट अमृत धारा और बी.आर. चौधरी स्वर्णपदक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

विश्वविद्यालय में यह आयोजन ऑफसेट प्रिंटर एसोसिएशन (ओपीए) के साथ हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईपीएएमए के अध्यक्ष जयवीर सिंह ने की और डब्ल्यूपीसीएफ के अध्यक्ष प्रो. कमल चोपड़ा ने परियोजना अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। आयोजन की शुरुआत में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपने संबोधन में प्रिंटिंग और पैकेजिंग के आधुनिक युग में महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रिंटिंग क्षेत्र के अविजीत मुखर्जी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डीसीजी टेक्नोलॉजी लिमिटेड; डॉ. रविंद्र गोयल, एमडी, केमलाइन इंडिया लिमिटेड; और रमेश पंवार, एमडी, कलरमैन, दिल्ली ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियो को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 88 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कुलपति ने कहा वर्तमान समय नवाचार का समय

कार्यक्रम में शैक्षणिक अधिष्ठता और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रो. फूल सिंह ने कहा कि किसी भी उद्योग में नवीनतम तकनीक का उपयोग महत्वपूर्ण है और आज के समय में प्रिंटिंग और पैकेजिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के असीमित अवसर हैं। कार्यक्रम का समन्वयन सुमन कुमारी ने किया। डॉ. संदीप बूरा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए विभाग के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने डॉ. शम्मी मेहरा, शिक्षक-प्रभारी, अनिल, और तरुण सिंह के योगदान की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा