Mahendragarh News : सतनाली में अपनों के बीच पहुंच भावुक हुई शीला शेखावत, महिलाओं ने गले लगाकर दिया आशीर्वाद

0
97
Sheila Shekhawat became emotional after reaching her loved ones in Satnali, women hugged her and blessed her
सतनाली में राजपूत वीरांगना को गले लगाकर आशीर्वाद देती महिलाएं।

(Mahendragarh News) सतनाली। महेंद्रगढ़ से राजपा प्रत्याशी राकेश तंवर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला शेखावत गोगामेड़ी सतनाली पहुंचने पर भावुक हो गई। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने दादा सुखदेव सिंह अमर रहे के नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया। मंच पर राजपूत नेताओं के भाषणों में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी द्वारा राजपूत समाज के लिए दिए गए बलिदान का जिक्र आने पर वे भावुक दिखाई दी।

अपने संबोधन में शीला शेखावत गोगामेड़ी ने कहा कि 5 दिसंबर 2023 का दिन राजपूत समाज कभी नहीं भुला पाएगा। एक राजपूत योद्धा की छल व धोखे से हत्या कर दी गई, उस रात उन पर ही नहीं बल्कि पूरे राजपूत समाज को जो जख्म व दर्द मिला उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी। इतना कहते हुए वे भावुक नजर आई तो उपस्थित लोगों ने दादा सुखदेव अमर रहे के नारे लगाकर उन्हें हिम्मत दी। उन्होंने कहा कि उनके पति की हत्या के बाद उन्हें पता चला कि राजपूत ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लोगों के लिए उन्होंने क्या किया था।

जिस समाज के लिए सुखदेव सिंह ने लड़ाई लड़ी, अब उस समाज को एकजुट होकर सुखदेव सिंह को न्याय दिलाने के लिए आगे आना होगा। सभा के पश्चात वे महिलाओं से आत्मीयता से मिली तथा महिलाओं ने उन्हें सर पर हाथ रखकर व गले लगाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि सतनाली क्षेत्र उनका आधा पीहर है तथा वे अपनी मां व बहनों के बीच आकर खुद को और अधिक ताकतवर महसूस कर रही है। वहीं राजपा प्रत्याशी राकेश तंवर भी अपने संबोधन के दौरान सुखदेव सिंह के संघर्ष को बखान करते करते भावुक हो गए तथा उनकी आंखों से आंसू छलक गए। इसके बाद उन्हें मंच पर अपना भाषण बीच में ही समाप्त करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि बड़ी विडंबना है कि दादा सुखदेव को न्याय दिलवाने के लिए आज राजपूत वीरांगना बहन शीला शेखावत को आपके दर पर आना पड़ रहा है। उन्होंने समाज से एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि बेशक वे चुनाव में उन्हें वोट न दे, लेकिन दादा सुखदेव की हत्या का षडय़ंत्र रचने वाले लोगों को सबक अवश्य सिखाएं ताकि भविष्य में किसी ओर योद्वा को अपनी शहादत न देनी पड़े।

 

 

ये भी पढ़ें :  Mahendragarh News : राजपूत दिग्गजों ने संभाला चुनावी मोर्चा, राकेश तंवर के  पक्ष में की चुनावी सभाएं