(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हारट्रोन स्किल एवं कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर सतनाली मोड़ महेंद्रगढ़ पर शहीद भगत सिंह जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए सोशल वेलफेयर, एजुकेशन एंड और रूरल एडवांसमेंट स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि इतिहास है। युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। ऐसा बलिदान विश्व इतिहास में अद्वितीय है।
23 वर्ष की उम्र में देश के युवाओं में आजादी के लिए नई जागृति
मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश के युवाओं में आजादी के लिए नई जागृति और प्रेरणा पैदा करके अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाला भगत सिंह युवाओं के लिए देशभक्ति की एक नई परिभाषा है। उन्होंने कहा कि अमर क्रांतिकारी भगत सिंह के विचार हर युवा को देश सेवा करने के लिए ऊर्जस्वित करते रहेंगे।
क्रांतिकारी देशभक्त शहीद भगत सिंह
देश को आजाद करने के लिए उनका बलिदान ऐतिहासिक है। हम सबको अमर क्रांतिकारी देशभक्त शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने शहीद भगत सिंह की देश को बचाओ साथियो” कविता सुनाकर सभी युवाओं में जोश भर दिया।
इस कार्यक्रम में करुणा, महक, अवनीत, जतिन, अमन, विजय, नोवीन, प्रिया, मोनिका, सोनू, हैप्पी, विजय आदि काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।