(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का सातवां एवं अंतिम दिन आध्यात्मिक ऊर्जा, देशभक्ति एवं सेवा भावना से परिपूर्ण रहा। समापन दिवस का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा जन-जागरूकता से संबंधित नारे लगाते हुए शहरवासियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित किया।
प्रातःकालीन सत्र में विशेष रूप से आमंत्रित बहन शैलजा ने स्वयंसेवकों को अध्यात्मवाद से जोड़ने का सारगर्भित प्रयास किया। उन्होंने अनहदनाद विषय पर प्रशिक्षण देते हुए आत्मज्ञान की महत्ता बताई और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शहीदी दिवस के उपलक्ष में शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बहन शैलजा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन महापुरुषों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुशील कुमार सेहलंग एवं डॉ. अनीता यादव ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। समारोह का शुभारंभ स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. विजय यादव ने जामुन, विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार सेहलंग एवं बहन शैलजा ने कढ़ीपत्ता का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संयोजक प्रो. सोमवीर सिवाच, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पविता यादव तथा स्वयंसेवकों ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया।
शिविर की 7 दिवसीय गतिविधियों की रिपोर्ट संयोजक प्रो. सोमवीर सिवाच द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक गतिविधियां, रचनात्मक कार्यशालाएं एवं ग्रामीण विकास से संबंधित विविध आयोजनों का उल्लेख किया गया। डॉ. पविता यादव ने सभी अतिथियों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए शहीदों को भी नमन किया।
शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। प्रथम यूनिट से राहुल अग्रवाल एम.ए. हिंदी प्रथम वर्ष, द्वितीय यूनिट से चिराग बी.ए. द्वितीय वर्ष तथा तृतीय यूनिट से मीनाक्षी एम.ए. हिंदी अंतिम वर्ष को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक घोषित किया गया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने शानदार भागीदारी दिखाई। हितेश बीएससी फाइनल ईयर ने विकसित भारत विषय पर प्रभावशाली चार्ट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ईशु ने द्वितीय स्थान, रीना ने तृतीय स्थान हासिल किया। आदित्य को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने स्वयंसेवकों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना न केवल युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ती है, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाती है। ऐसे शिविर युवाओं में नेतृत्व, संवेदनशीलता और सामाजिक चेतना का विकास करते हैं।
यह सात दिवसीय शिविर सामाजिक सेवा, पर्यावरण चेतना, सांस्कृतिक जागरूकता एवं राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ एक सफल एवं प्रेरणास्पद आयोजन सिद्ध हुआ।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स