Mahendragarh News : सात दिवसीय जिला स्तरीय बालदिवस प्रतियोगिता संपन्न

0
145
Seven day district level Children's Day competition concluded
  • प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों की टीम डिवीजनल मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग

(Mahendragarh News)  नारनौल । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में चल रही सात दिवसीय जिला स्तरीय बालदिवस प्रतियोगिताओं की श्रंखला के अन्तिम दिन आज राष्ट्रीय समूह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसमें जिले भर के लगभग 24 सरकारी व प्राईवेट स्कूलों से लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज की राष्ट्रीय समुह गान प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से ओतप्रोत फोक सोंग व अन्य जनरल राष्ट्रीय सोंग की प्रस्तुती दी। आज की राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों की टीम डिवीजनल मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिनके आयोजन की तिथि, समय व स्थान की जानकारी बाद में दे दी जाएगी। आज की प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल-महोत्सव पारितोषिक वितरण समारोह 14 नवम्बर को भी उपायुक्त मोनिका गुप्ता द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज की राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका मन्दीप यादव प्रवक्ता स्वर संगीत व मनीषा सैनी प्रवक्ता संगीत राजकीय कन्या महाविद्यालय (कालेज) नारनौल, वन्दना शर्मा प्रवक्ता संगीत राजकीय माडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ व डा. कुसुम लत्ता प्रवक्ता संगीत राजकीय आरोही माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंढाणा ने निभाई। मंच संचालन सुरेन्द्र शर्मा आर्चरी कोच ने किया।

उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं के राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल की टीम ने प्रथम, आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने द्वितीय, माता मरियम जनसेवा विद्यालय नसीबपुर (नारनौल) की टीम ने तृतीय तथा यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय समुह गान (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने प्रथम, यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने द्वितीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल कनीना की टीम ने तृतीय, सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने सांत्वना (प्रथम) तथा श्रीकृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय समुह गान (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल नारनौल की टीम ने प्रथम स्थान, सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ की ने टीम ने द्वितीय स्थान, सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल की टीम ने तृतीय स्थान, यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने सांत्वना (प्रथम) तथा बीपीएस स्कूल नारनौल की टीम ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, रामबिलास सैनी, मनीष कुमार लेखाकार, अनीता देवी लिपिक, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र से परियोजना निदेशक रोहतास सिंह रंगा, परिवार परामर्श केंद्र से परामर्शदाता हवा सिंह व सुशिला सैनी के अलावा समस्त बाल भवन स्टाफ तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अध्यापकगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक