(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में मनोविज्ञान विभाग व समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 18 मार्च 2025 से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों (अधिकारों की रक्षा, 2019) पर केंद्रित दो दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला की शुरुआत हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए इस महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने मनोविज्ञान विभाग द्वारा चलाए जा रहे वेलनेस क्लिनिक के माध्यम से ट्रांसजेंडर्स व्यक्तियों के सहयोग हेतु जारी प्रयासों की भी सराहना की। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला में ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड, चंडीगढ़ के यशविंद्र सिंह जी तथा पहल फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी मनप्रीत वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय की मानविकी और सामाजिक विज्ञान पीठ की अधिष्ठाता प्रो. पायल कंवर चंदेल

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। तत्पश्चात विश्वविद्यालय की मानविकी और सामाजिक विज्ञान पीठ की अधिष्ठाता प्रो. पायल कंवर चंदेल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कार्यशाला के विषय से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

डॉ. गीता मिश्रा ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का ऐतिहासिक संदर्भ प्रस्तुत किया और भारतीय संविधान में उन व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करने वाले कानूनों पर प्रकाश डाला। डॉ. अभिरंजन कुमार ने ट्रांसजेंडर बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इसी क्रम में श्री नित्यानंद यादव ने लिंग-निरपेक्ष क्षेत्र में उपलब्ध करियर के अवसरों पर बात की।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में जिला युवा अधिकारी, महेन्द्रगढ़, हरियाणा के श्री नित्यानंद यादव; ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड, चंडीगढ़ के यशविंद्र सिंह जी, पहल फाउंडेशन की कार्यक्रम अधिकारी मनप्रीत, दिल्ली विश्वविद्यालय ट्रांसजेंडर सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. गीता मिश्रा तथा हकेवि में ट्रांसजेंडर शिकायत प्राधिकरण के सदस्य डॉ. अभिरंजन कुमार कुमार उपस्थित रहे। आयोजन में 78 विद्यार्थियों, शोधार्थियों व संकाय सदस्यों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के अंत में आयोजन की सह-संयोजक डॉ. रीमा गिल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM