अग्रसेन महाराज को भगवान का रूप
कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए संजय मित्तल ने अग्रसेन महाराज को भगवान का रूप बताते हुए बताया कि उन्होंने कलियुग में लक्ष्मी माता के साक्षात दर्शन किए हैं। उन्होंने महाराज अग्रसेन से संबंधित अनेक जानकारियां उपस्थित जनों को बताई। इस अवसर पर मुकेश मेहता ने समाज में फैली हुई त्रुटियों के बारे में बताते हुए सभी से अनुरोध किया कि हमें मिलजुलकर इन त्रुटियों को जल्दी दूर करना होगा ताकि हम एक सभ्य समाज एवं देश का विकास कर सकें। सभी उपस्थित समाज के लोगों को माला पहनाकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी को जलपान करवा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित
इस अवसर पर फूलचंद झुकिया, गजानंद नांगल सिरोही, रामकुमार झुकियां, राधेश्याम निंभेड़िया, भूषण दादरी वाले, लालचंद निंभेड़िया, मुकेश मेहता, अशोक निंभेड़िया, मुकेश झूकिया, संजय माधोगढिया, हीरालाल अहरोदिया, रामानंद शर्मा सहित समाज के काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।