Mahendragarh News : हकेवि में बेहतर भविष्य के लिए पर्यटन पर केंद्रित सेमिनार आयोजित

0
134
Seminar focused on tourism for a better future organized
हकेवि में ‘वॉक फॉर लाइफ‘ कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व समकुलपति प्रो. सुषमा यादव।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग द्वारा शुक्रवार को ’सद्भावना की यात्राः सतत शांति और बेहतर भविष्य के लिए पर्यटन’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य पर्यटन के माध्यम से विश्व में शांति स्थापित करने और सतत विकास की दिशा में सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना था।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने शांति और पर्यटन के आपसी संबंधों पर चर्चा करते हुए बताया कि कैसे पर्यटन न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक पुलों का निर्माण करता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सद्भाव को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि एक स्थिर व समृद्ध समाज के निर्माण में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसे सतत शांति और विकास का माध्यम बनाया जा सकता है।

सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रो. रवि भूषण ने अपने संबोधन में पर्यटन तथा शैक्षणिक क्षेत्र के बीच संबंधों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि कैसे विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से पर्यटन की शिक्षा व अनुसंधान, न केवल अकादमिक ज्ञान को समृद्ध करते हैं, बल्कि उद्योग के लिए एक सशक्त आधार भी प्रदान करते हैं। उन्होंने शांति और सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया।

आयोजन में विशेषज्ञ श्री उमेश जी (ट्रैवल ट्रायंगल) ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पर्यटन उद्योग में हो रहे वर्तमान बदलावों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटलाइजेशन, तकनीकी विकास और उपभोक्ता रुझानों के बदलते स्वरूपों पर जानकारी देते हुए बताया कि कैसे पर्यटन उद्योग लगातार परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और इन परिवर्तनों को आत्मसात करना उद्योग की मजबूती के लिए आवश्यक है।

पर्यटन एवं होटल प्रबंधन अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रणबीर सिंह ने पर्यटन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विविध गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पर्यटन से जुड़े विभिन्न आयामों से अवगत कराने के लिए कई रचनात्मक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के कौशल और ज्ञान में वृद्धि होती है और वे बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं। सेमिनार में महेंद्रगढ़ के राजकीय डिग्री कॉलेज से डॉ. विकास और डॉ. रीटा ने भी सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम में पर्यटन सप्ताह के दौरान आयोजित तीन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की खुशबू तथा राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की अंकिता व ओम कुमावत ने प्रथम; राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की अदिति तथा राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की हिमांशी व आरती शर्मा ने द्वितीय तथा राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की प्रिंयका तथा राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के लोकेश व मीनल सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन सत्र में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। सेमिनार में विभाग के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर