(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि अटेली तथा कनीना नगर पालिका चुनावों में सभी उम्मीदवार चुनाव आचार संहिता का पालन करें। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। डीसी आज लघु सचिवालय नारनौल में ईवीएम की सेकेंड रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों तथा उनके एजेंट को संबोधित कर रहे थे।

प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध : डीसी डॉ. विवेक भारती

उपायुक्त ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से संबंधित बूथ के लिए ईवीएम मशीन निर्धारित की गई हैं। संबंधित एजेंट मॉक पोल के दौरान नंबर का मिलान कर सकता है। डीसी ने बताया कि अब मशीनों की एफएसएल (फर्स्ट लेवल चैकिंग) संबंधित उम्मीदवारों व उनके एजेंट्स की मौजूदगी में की जाएगी। कनीना में 28 फरवरी को सुबह 9:00 बजे राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मशीनों की चैकिंग होगी। वहीं अटेली नगर पालिका की ईवीएम मशीनों की चेकिंग भी इसी दिन सुबह 9:00 बजे अटेली (नीरपुर) में स्थित नगर पालिका कार्यालय में होगी।

28 फरवरी को अटेली व कनीना में होगी मशीनों की एफएसएल

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने नगर पालिका चुनाव के लिए जिला महेंद्रगढ़ में सामान्य आब्जर्वर के तौर पर योगेश कुमार (7056622222) तथा पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर ध्यानचंद (9416120891) को जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा सिंचाई रेस्ट हाउस नारनौल में कमरा नंबर एक व दों में 11 से 12 तक संपर्क भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। सभी उम्मीदवार चुनाव खर्च के बारे में निर्धारित समय पर एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर को अपना खर्च रजिस्टर दिखाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान परमिशन लेने के बाद ही वाहन का प्रयोग किया जाए। इस बैठक में कनीना के आरओ जितेंद्र सिंह, अटेली के आरओ रमित यादव, डीआईओ प्रशांत कुमार तथा सिस्टम एनालिस्ट राजकुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स