हरियाणा

Mahendragarh News : बाल भवन में 7 दिवसीय जिला स्तरीय बाल-महोत्सव प्रतियोगिता का दूसरा दिन

  • स्कूली बच्चों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिता में भाग

(Mahendragarh News) नारनौल।  जिला बाल कल्याण परिषद् की ओर से बाल भवन नारनौल में आयोजित की जा रही 7 दिवसीय जिला स्तरीय बाल-महोत्सव प्रतियोगिताओं की श्रंखला के तहत दूसरे दिन स्कूली बच्चों के लिए प्रश्नोतरी (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) व डिक्लेमेशन कान्टैक्स्ट (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), फन गेम्स लड़के व लड़किया (तृतीय ग्रुप) व लेखन (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार ने की। आज जिलेभर के 40 स्कूलों के 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान और करंट एफेयर्स विषय पर प्रश्न पुछे गए जिनका जवाब बच्चों ने बड़ी ही सूझ-बूझ से दिया तथा डिक्लेमेशन कान्टैक्स्ट प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा देशभक्ति और राष्ट्रीय निमार्ण, लोकतंत्र और व्यक्तिगत स्वतंत्रता, भारत के बारे में मेरा दृष्टिकोण, बाल मजदूरी, हरियाणा का खेलों में उपलब्धियां, योगदान, महिला आरक्षण विधेयक अधिनियम, आदि विषयों पर भाषणों के माध्यम से अपने भाव प्रस्तुत करें तथा फन-गेम ब्वायज प्रतियोगिता में सभी लड़के प्रतिभागियों ने माडर्न, बनारसी, राजस्थानी, बंगाली, पंजाबी व कई और प्रकार की साड़ी बांध कर व कैटवाक करके दिखाई तथा वही फनगेम गर्ल प्रतियोगिता में लड़कियों ने भी हरियाणा, राजस्थान व पंजाब आदि प्रांतों में बांधे जाने वाली पगड़ी व धोती बांध कर लोगों को हैरान कर दिया तथा लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़ी सुन्दर लेखन प्रतिभा को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिक्लेमेशन कान्टेक्स्ट (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) व फन गेम्स लड़के व लड़किया (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय व हैंड राइटिंग हिन्दी व अंग्रेजी (प्रथम व द्वितीय) स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे आगे सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए महेंद्रगढ़ जिले की तरफ से भाग लेंगे जिनके आयोजन की तिथि व स्थान की जानकारी आगे दे दी जाएगी तथा प्रश्नोतरी (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे डिवीजनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भाग लेंगे जिनके आयोजन की तिथि व स्थान की जानकारी आगे दे दी जाएगी।

उन्होनें बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह 14 नवम्बर को उपायुक्त मोनिका गुप्ता द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में 16 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के लिए फैन्सी ड्रैस (प्रथम ग्रुप), सोलो डांस (प्रथम व द्वितीय ग्रुप), ग्रुप डांस (प्रथम ग्रुप) व क्लासिकल सोलो डांस (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका सीमा कुमारी पीजीटी ललित कला आरोही माडल स्कूल मंढाणा, सुमन सोनी पीजीटी ललित कला राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल निवाजनगर, डा. पंकज गौड, प्रवक्ता हिन्दी राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल धोलेड़ा, डा. जितेन्द्र भारद्धाज प्रवक्ता अंग्रेजी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांवी, संजय शर्मा प्रवक्ता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अकबरपुर, शर्मिला यादव प्रवक्ता हिन्दी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकुन्दपुरा ने निभाई। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में होस्ट की भूमिका रोहताश सिंह रंगा परियोजना निदेशक ने किया। मंच का संचालन सुरेन्द्र शर्मा आर्चरी कोच एवं लिपिक ने किया।

इस अवसर पर मनीष कुमार लेखाकार, अनीता लिपिक, हवा सिंह व सुशिला देवी पमरार्शदाता परिवार परामर्श केन्द्र, सरोज देवी प्रशिक्षिका तथा समस्त बाल भवन स्टाफ तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चें व अध्यापकगण उपस्थित रहे।

आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम

फन गेम्स लड़के (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में भारती पब्लिक स्कूल नारनौल के कृष्ण जैन ने प्रथम, हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़ के पारूल ने द्वितीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल के मंयक ने तृतीय, हरियाणा पब्लिक स्कूल नारनौल के हर्षित ने सांत्वना (प्रथम) व माता मरियम जनसेवा स्कूल नसीबपुर के दक्ष यादव ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया तथा फन गेम्स लड़कियां (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ की अंजली ने प्रथम, आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की हंसिका ने द्वितीय,

हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़ की रिया ने तृतीय, राम चन्द्र पब्लिक स्कूल कनीना की वन्दना ने सांत्वना (प्रथम) व आरआरसीएम स्कूल कनीना की निधि ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया। हैंड राइटिंग हिन्दी (प्रथम ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल नारनौल के पियुष ने प्रथम, हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेंद्रगढ़ की रेहा ने द्वितीय, सरस्वती बाल मन्दिर स्कूल नारनौल की अमृता ने तृतीय, एएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल की ग्रिटी ने सांत्वना (प्रथम) व विद्या भारती पब्लिक स्कूल निजामपुर की अराध्या ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया तथा हैंड राइटिंग अंग्रेजी (प्रथम ग्रुप) प्रतियोगिता में बीपीएस स्कूल नारनौल के मिश्का ने प्रथम, आरआरसीएम कनीना की समिक्षा ने द्वितीय, विद्या भारती पब्लिक स्कूल निजामपुर की हिमांशी ने तृतीय,

लोर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल सिहमा के रिषभ ने सांत्वना (प्रथम) व सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल माजराकला की आरूषी ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में हैंड राइटिंग हिन्दी (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में सूरज स्कूल नारनौल की रावी ने प्रथम, नवज्ञान ज्योति स्कूल मांदी की दिव्या ने द्वितीय, आरपीएस स्कूल नारनौल की सीया ने तृतीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल नारनौल की लविशा ने सांत्वना (प्रथम) व विद्या भारती पब्लिक स्कूल निजामपुर की जिया ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया तथा हैंड राइटिंग अंग्रेजी (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल नारनौल की नव्या यादव ने प्रथम, आरपीएस स्कूल कनीना की नव्या ने द्वितीय,

सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ के पीयूष ने तृतीय, सूरज स्कूल नारनौल की अदिति ने सांत्वना (प्रथम) व हैप्पी एवरग्रीन पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ की क्षमा ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया। डिक्लेमेशन कॉन्टैक्स्ट (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की प्रेरणा ने प्रथम, हैप्पी एवरग्रीन पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ की प्रतिज्ञा ने द्वितीय, राव नेत राम पब्लिक स्कूल सलीमपुर की भूमिका ने तृतीय, सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ की सपना ने सांत्वना (प्रथम) व राजवंशी शिक्षा निकेतन दौचाना की समीक्षा ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया।

डिक्लेमेशन कॉन्टैक्स्ट (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल की अंशिका ने प्रथम, राजकीय सी सै स्कूल अकबरपुर की काजल ने द्वितीय, सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ के सानू ने तृतीय, सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल की तमन्ना ने सांत्वना (प्रथम), एचपीएस स्कूल नारनौल की खुशी ने सांत्वना (द्वितीय) व आरपीएस स्कूल कनीना सानवी ने स्पेशल स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित

Amandeep Singh

Recent Posts

Chandigarh News: डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण कैंप का किया आयोजन

Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…

7 hours ago

Chandigarh News: पंजाब के राज्यपाल ने प्रयागराज से ऐतिहासिक स्वामित्व योजना कार्यक्रम में लिया वर्चुअली भाग।

Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…

7 hours ago

Chandigarh News: रोड पर बारिश के पानी की निकासी के लिए लगाए गए ढक्कन भी टूटने लगे

Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…

7 hours ago

Chandigarh News: एसडी कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब ने जेंडर सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप का किया आयोजन

Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…

8 hours ago

Chandigarh News: सड़क सुरक्षा फोर्स तथा फायर ब्रिगेड की समझदारी से टला बड़ा हादसा

Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…

8 hours ago

Chandigarh News: मार्बल मार्केट में लगी आग से चार दुकानें जली

Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…

8 hours ago