(Mahendragarh News) नांगल चौधरी। एसडीएम मनोज कुमार ने आज अपने कार्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने उपमंडल स्तर पर सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर-अंदर उपमंडल में स्थित सभी निजी विद्यालयों में व्यक्तिगत रूप से जाकर स्कूल में बच्चों को लाने व ले जाने में प्रयोग किए जाने सभी वाहनों के रिकार्ड की जांच करेंगें।

कोई भी स्कूल सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के मानदण्डों को पूरा नहीं करता तो उस पर प्रत्येक विभाग अपनी विभागीय नियमानुसार कार्यवाही करके रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें

उन्होंने कहा कि जांच करके सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में वर्णित सभी 20 बिंदु अनुसार विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके प्रतिदिन अनुसार एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करेगें। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी निजी स्कूलों बसों पर कार्यरत ड्राईवरों की सूची लेकर 15 दिन के अंदर-अंदर सभी स्कूलों को चैक करने का प्लान व ड्राफ्ट तैयार करेंगे। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे यदि कोई नया वाहन उक्त कार्य के लिए प्रयोग करते है तो उसकी सूचना तुरन्त जिला शिक्षा अधिकारी व उक्त कमेटी को देगें।

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी स्कूल सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के मानदण्डों को पूरा नहीं करता तो उस पर प्रत्येक विभाग अपनी विभागीय नियमानुसार कार्यवाही करके रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें। इस अवसर पर बीईओ सुनीता यादव, आरटीए कार्यालय से इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार, हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल से इंस्पेक्टर तेजपाल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Motorola G45 5G की कीमत में गिरावट, देखें नई कीमत और फीचर्स