(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। एसडीएम संजीव कुमार ने आज समाधान शिविर में 6 लोगों की शिकायतें सुनी इनमें से ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया व बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।

सरकार के निर्देशानुसार चल रहे समाधान शिविर में हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक उप मंडल स्तर पर इसी जगह समाधान शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहते हैं। अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो रही है।

इस मौके पर जिला कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र, बिजली विभाग से एसडीओ सुनील कुमार, कृषि विभाग से गजानंद, नगरपालिका से सोनू स्याना, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, क्रीड विभाग से अनिल कुमार व अनिता भालोठिया, रोडवेज विभाग से हवासिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थें।