(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। एसडीएम अनिल कुमार यादव ने वाहन सेफ्टी के संबंध में शहर के स्कूल संचालको के साथ आज लघु सचिवालय में बैठक ली। इस मौके पर बीइओ अलका भी मौजूद थी।
किसी भी स्कूल वाहन को जो सरकार की गाइडलाइन पूरी नहीं करता है उस वाहन को छात्रों को लाने के लिए ना भेजें : एसडीएम
एसडीएम ने स्कूल संचालक को निर्देश दिए कि किसी भी स्कूल वाहन को जो सरकार की गाइडलाइन पूरी नहीं करता है उस वाहन को छात्रों को लाने के लिए ना भेजें। उन्होंने कहा कि बिना कागजात व सरकार की गाइडलाइन के अगर कोई वाहन छात्रों को स्कूल लाता मिला तो वाहन को इंपाउंड कर स्कूल संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी संचालक स्कूल के प्रांगण में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा स्कूल के शौचालय व बच्चों का पीने का पानी साफ रखे।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स