(Mahendragarh News ) नारनौल। जिला में चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज अपने कार्यालय में बीएलओ की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई-2024 को आधार मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व घर-घर जाकर वेरिफिकेशन करने का कार्य 25 जून से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिस बीएलओ ने घर-घर जाकर वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण नहीं किया है वह जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद निर्धारित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त शनिवार व रविवार को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर बैठकर आमजन से आपत्तियां तथा दावें प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार सुरेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर
यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती
यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह