Mahendragarh News : गांव जाटवास में घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी

0
185
Scooty parked outside the house in village Jatwas stolen
यह स्कूटी हुई चोरी।
  • स्कूटी की डिग्गी में रखे हए थे जरूरी डॉक्यूमेंट, 27 हजार रुपए कैश, 2 रजिस्ट्रियों के ढाई लाख रुपए के स्टांप पेपर

(Mahendragarh News)महेंद्रगढ़। शहर के निकटवर्ती गांव जाटवास में घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी चोरी हो गई। स्कूटी की डिग्गी में जरूरी डॉक्यूमेंट, 27 हजार रुपए कैश, 2 रजिस्ट्रियों के ढाई लाख रुपए के स्टांप पेपर रखे हुए थे। शिकायत के आधार पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव जाटवास निवासी एडवोकेट सोनू कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने घर के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी की हुई थी। उसकी स्कूटी लगभग शाम 4 बजे तक घर के बाहर खड़ी हुई थी। जब उसने लगभग साढ़े 5 बजे घर से बाहर निकल कर देखा तो उसकी स्कूटी बाहर नहीं मिली। उसने बताया कि उसकी स्कूटी की डिग्गी में उसकी आरसी, लाइसेंस, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व 27 हजार रुपए कैश रखे हुए थे और डिग्गी में 2 रजिस्ट्री तैयार थी और उसमें ढाई लाख रुपए के स्टांप पेपर और जरूरी डॉक्यूमेंट रखे हुए थे। स्कूटी सहित चोर सभी सामान चोरी कर ले गए। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : विधानसभा चुनाव को लेकर कनीना क्षेत्र में पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च