(Mahendragarh News) सतनाली। खंड के गांव डालनवास स्थित नालंदा विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यर्थियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय के रसायान विज्ञान अध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि आज डॉ. एपीजे अबुल कलाम जयंती को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रुप में मनाया जाता है तथा आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस भी मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. कलाम ने 1998 में भारत के राष्ट्रीय परमाणु कार्यक्रम का नेतृत्व किया और भारत के मिसाइल जनक के रुप में प्रसिद्ध हुए। प्रतियोगिता के दौरान कुल छह चरण रखे गए जिनमें विज्ञान के अनेक उपविषयो पर प्रन पूछे गए। प्रतिभागियों ने सभी प्रश्नों के बड़े सटीक उत्तर दिए। प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन की दो टीम ने भाग लिया तथा तीन चरण के बाद श्रोताओं के लिए भी प्रश्न रखे गए जिनका श्रोताओं ने सही जवाब देकर ईनाम स्वरुप टॉफिया प्राप्त की।
प्रतियोगिता का मंच-संचालन विज्ञान विभाग के दीपक कुमार, दीपक निशु लाम्बा ने किया। प्रतियोगिता का परिणाम ज्यूरी सदस्य विक्रम सिंह धनखड़ ने घोषित किया इसमें प्रथम स्थान पर अमन, महिमा, रौनक, दिपेश, द्वितीय नीत कीर्ति, ईशा, अन्तिम, तृतीय स्थान पर दो टीमें मीनाक्षी, साक्षी, मयंक, पलक तथा आदित्य प्रिया, उपासना, पीयूष रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्राचार्य जयसिंह फौगाट ने सभी बच्चों को डॉ. कलाम के माध्यम से आदर्श सर्वोपरि नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
फौगाट ने कलाम के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में भी बताया । इस अवसर पर नरेश चंदेनी, अजय हंसावास, अनिल शर्मा, तीर्थ सतनाली, अजित शेखावत, संदीप भालोठिया, धमेंन्द्र डालनवास, कविता पूनिया, राकेश बडराई, पूनम श्योराण, अमित लाम्बा, शशिबाला, आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप 2024 में शाह सतनाम जी गल्र्स बना चैंपियन
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…