Mahendragarh News : हकेवि के रिटेल व लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग का स्कूली विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

0
71
हकेवि के रिटेल व लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग का स्कूली विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
हकेवि के रिटेल व लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग का स्कूली विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

(Mahendragarh News)  महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के रिटेल व लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग ने स्कूली विद्यार्थियों को रिटेल व लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का व्यवहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खुडाना के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विभाग का शैक्षणिक भ्रमण कराया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने विद्यार्थियों को व्यवसायिक अध्ययन व कौशल विकास के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने कहा कि भारत का युवा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है। जिससे हमारे देश में दिन प्रतिदिन नए स्टार्टअप्स विकसित हो रहे हैं।

स्कूल के विद्यार्थियों के इस अकादमी दौरे ने उन्हें भविष्य में दाखिले के लिए विभिन्न आयामों से अवगत कराया : प्रो. पवन कुमार

विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार मौर्या ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के इस अकादमी दौरे ने उन्हें भविष्य में दाखिले के लिए विभिन्न आयामों से अवगत कराया है तथा राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के दिशा निर्देशों के अनुरूप कौशल विकास के अवसरों से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समन्वयक डॉ. सुयश मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों का रिटेल व लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में यह अकादमिक भ्रमण उनके आने वाले भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को व्यावसायिक अध्ययन व कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अवसरों में बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस शैक्षणिक भ्रमण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खुडाना के 28 विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त