- सामाजिक संगठनों सहित गणमान्य लोगों ने दी बधाई
(Mahendragarh News) सतनाली। सतनाली की प्रतिभावान बेटी व वर्तमान में झुंझुनूं की ‘रीको’ कॉलोनी निवासी मोनिका राठौड़ को बुधवार को जेजेटी विश्वविद्यालय में तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णुदेव वर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। राठौड़ ने डॉ.इकराम कुरैशी के निर्देशन में कम्परेटिव स्टडी ऑन न्यूट्रेशनल क्वालिटी एंड इवाल्युशेन ऑफ एंटीओक्सिडेंट एंड एन्टीमी क्रोबाईल एक्टिवीटीज ऑफ अस्वगंधा विषय पर अपना शोध किया है।
उन्होंने इस शोध का श्रेय भी डॉ.इकराम कुरैशी को दिया है। मोनिका राठौड़ सतनाली निवासी राजपूत सभा के पूर्व जिला प्रधान सवाई सिंह राठौड़ की पुत्री है तथा बचपन से ही वह प्रतिभावान रही है। सरकार द्वारा गणतंत्र स्वतंत्रता दिवस पर गांव की सबसे शिक्षित बेटी द्वारा ध्वजारोहण करने की योजना के तहत वर्ष 2016 में मोनिका राठौड़ द्वारा दोनों अवसरों पर ध्वजारोहण भी किया गया था।
ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल
सतनाली की प्रतिभावान बेटी द्वारा अपनी मेहनत के बल पर पीएचडी की उपाधि हासिल करने पर परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है तथा उन्होंने मोनिका राठौड़ को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बधाई देने वालों में राकेश तंवर बसई, एडवोकेट बलबीर सिंह शेखावत, एडवोकेट सुंदर गोठवाल, अमित वालिया, राजेंद्र उर्फ मुन्ना भाई शेखावत, दीवान सिंह शेखावत, किशनलाल बाजवा, अजयपाल शेखावत, नीरज सतनाली, सुनील तंवर सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल है।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सरकार किसानों की मांगों का हल निकालने में विफल: नरेश टिकैत