(Mahendragarh News) नारनौल। श्रीमती हस्ती देवी जन कल्याणार्थ समिति महेंद्रगढ़ की ओर से चलाए जा रहे पर्यावरण सखी कार्यक्रम के तहत गांव सुरानी की बणी में सरपंच व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वीरवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों ने नीम, पापड़ी, शीशम व पीपल के 251 पौधे लगाकर धरती को हरा भरा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रदीप यादव ने की।

जिले के हर गांव में पौधारोपण अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेगी समिति- डॉ. पवित्रा राव

समिति अध्यक्ष डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि पौधारोपण अभियान को तेज करने और इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए आमजन को जागरूक करना जरूरी है। पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित करने की भी जरूरत है। इसके अलावा नई पीढ़ी को पौधों का महत्व समझाना होगा। आपके द्वारा लगाये गये यही पौधे प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ हमें प्राण वायु आक्सीजन देते हैं।

धरती पर लगातार पौधे कम होने पर पर्यावरण में जहरीली हवा बढ़ती जा रही है। इससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। एक पौधा हमें आक्सीजन के साथ-साथ फल, छाया और कीमती लकड़ी देता है। पौधारोपण से ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सकता है। पौधे ही धरती का श्रृंगार हैं। उन्होंने कहा कि समिति जिले के हर गांव में पौधारोपण अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेगी।

बहुत से पौधे देखभाल के बगैर हो जाते हैं नष्ट

इस अवसर पर सरपंच प्रदीप यादव ने श्रीमती हस्ती देवी जन कल्याणार्थ समिति सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सदैव अग्रणी रहने पर सराहना की। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी नियमित देखभाल भी जरूरी है। अब हमें पौधारोपण के साथ-साथ इनकी देखभाल पर भी ध्यान देना होगा। बहुत से पौधे देखभाल के बगैर नष्ट हो जाते हैं। इनका पालन-पोषण करना भी जरूरी है। इस मौके पर प्राचार्य बाबूलाल यादव, डीन जयप्रकाश यादव, रविंद्र पहल, सुनील कुमार, राजेश्वरी, मीनाक्षी, भीमसिंह व धर्मपाल समेत गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।