- सामाजिक संगठनों व गणमान्य लोगों ने दी बधाई, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
(Mahendragarh News) सतनाली। उत्तराखंड में आयोजित किए जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कर रोइंग प्रतिस्पर्धा में खंड के गांव पथरवा के संकीत लुणायच ने कांस्य पदक हासिल कर अपनी खेल प्रतिभा को साबित करते हुए गांव, क्षेत्र व जिलें का नाम रोशन किया है। संकीत की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों व परिवारजनों में खुशी का माहौल है तथा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों सहित गणमान्य लोगों ने संकीत को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रतियोगिता 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उतराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित की जा रही
ध्यान रहे कि 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उतराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस प्रतियोगिता की रोइंग प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए भानु प्रताप, अनिल कुमार, अंकुश व संकित लुणायच की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है।
संकीत के भाई अंकित लुणायच ने बताया कि इससे पहले भी संकीत ने सेना की सर्विसेज टीम से खेलते हुए अनेक पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि संकीत सेना में है और वर्तमान में ग्रेनेडियर 22 जबलपुर में तैनात है। संकीत के गांव लौटने पर विजयी जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर संकीत लुणायच की जीत की खुशी में पथरवा सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उन्होंने संकीत की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालो में मा. लखीराम, धर्मबीर, सूरजभान, सोमबीर सिंह, सतीश कुमार, सूबेदार अनिल, सुनील फौजी शामिल है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राजकीय स्कूल में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन