Mahendragarh News : गुड गवर्नेंस के लक्ष्य को पूरा करने में समाधान शिविर अहम भूमिका निभा रहे : उपायुक्त

0
52
गुड गवर्नेंस के लक्ष्य को पूरा करने में समाधान शिविर अहम भूमिका निभा रहे : उपायुक्त
गुड गवर्नेंस के लक्ष्य को पूरा करने में समाधान शिविर अहम भूमिका निभा रहे : उपायुक्त

(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि हरियाणा सरकार के गुड गवर्नेंस के लक्ष्य को पूरा करने में समाधान शिविर अहम भूमिका निभा रहे हैं। डीसी आज लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिवरों की कड़ी में नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे। जिला में आज 17 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखी।

समाधान शिविर में जन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा : डीसी

डीसी ने कहा कि समाधान शिविर में जन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। अधिकारी इस मूहिम को लगातार जारी रखें। उन्होंने कहा कि जो सामूहिक मांगे हैं उनको भी निश्चित अवधि में पूरा करें। अधिकारी सभी शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

उपायुक्त ने बताया कि एक-एक शिकायत का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर रखा जा रहा है। हर मामले में पूरी पारदर्शिता के साथ अधिकारी कार्य कर रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन का संकल्प है कि आम नागरिकों को अपनी छोटी-मोटी शिकायतों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। सभी अधिकारी इसी प्रकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। इस मौके पर एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा, नगराधीश मंजीत सिंह, डीएसपी हरदीप सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में

यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें