(Mahendragarh News) नारनौल ।  हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार आज अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा (आईएएस) ने लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी। इसी प्रकार सभी उपमंडल में भी समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। आज जिला में कुल 56 शिकायतें आईं, जिनमें से अधिकतर काम मौके पर समाधान हुआ।

एडीसी ने बताया कि कार्य दिवसों पर हर रोज सुबह 9:00 से 11:00 तक लग रहे समाधान शिवरों में सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। एक ही छत के नीचे सभी अधिकारियों की मौजूदगी में नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर उसका निपटारा किया जा रहा है।

समाधान शिविर में नारनौल से आए दिव्यांग दिनेश कुमार को ट्राइसाइकिल की जरूरत थी। आवेदन करते ही एडीसी ने रेड क्रॉस समिति के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर यह पात्र है तो इन्हें तुरंत प्रभाव से ट्राई साइकिल दी जाए। इसके आधा घंटा बाद अधिकारियों ने उन्हें मौके पर ही ट्राई साइकिल दी। इस मौके पर दिनेश कुमार के चेहरे पर खुशी छा गई।इस मौके पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह व डीएसपी हरदीप सिंह व रेडक्रास सोसायटी से डा. एसपी सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।