Mahendragarh News : शहर के मोहल्ला महायचान में मनाई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती

0
53
शहर के मोहल्ला महायचान में मनाई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती
शहर के मोहल्ला महायचान में मनाई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर के मोहल्ला महायचान में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्रगढ़ जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार मौजूद रहे। विधायक कंवर सिंह यादव ने गुरु रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्य अतिथि विधायक यादव ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की संत शिरोमणि रविदास के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका जीवन संघर्ष में बीता और समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का मंत्र दे गया।

उनकी जन्म जयंती पूरे देशभर में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने न केवल संतो को सम्मान देकर उनकी जन्मजयंती पर प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई है ताकि लोग धूमधाम से इस दिवस को मना सकें । भारतीय समाज संतों की धरोहर है उनकी प्रेरणा से ही जीवन आगे बढ़ता है।

हमें महापुरूषों के जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए – विधायक कंवर सिंह यादव

हमें इन महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार संत रविदास महान समाज सुधारक के रूप में भी जाने जाते हैं।इस लिए इस दिन उनके विचारों का ध्यान करने का खास महत्व माना जाता है। जिला प्रमुख डॉ. राकेश ने कहा की भक्ति काल के संत शिरोमणि रविदास जी ने मानव जीवन के सही मूल्य का चरितार्थ किया और समाज को सही दिशा में मार्ग प्रस्त किया।

समाज के द्वारा विधायक महेंद्रगढ़ को मांग पत्र सौपा गया। जिसमें सर्वजनिक लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर सेंटर, पूरे ग्राउंड में लॉकिंग टाइल लगवाना, पार्क की सुंदर व्यवस्था समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए विधायक कंवर सिंह यादव ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर शकुंतला महायच, प्रदीप लावन, इंद्रपाल यादव, मंडल अध्यक्ष महेंद्रगढ़ संदीप बचीनी, रविदास समिति के प्रधान महावीर महायच, संदीप महायच, हेमंत महायच, दिलबाग मास्टर, प्रवक्ता परमिंदर, बाबूलाल महायच, सचिन महायच, ललित मालड़ा, विकास यादव, मोनू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान