Mahendragarh News : सतनाली में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती

0
60
Mahendragarh News : सतनाली में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती
सतनाली में संत रविदास जयंती पर झांकी निकालते ग्रामीण।
  • संत रविदास मानवता के पथ प्रदर्शक, उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक: राकेश कुमार

(Mahendragarh News) सतनाली। कस्बा स्थित संत रविदास मंदिर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख राकेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा कहा कि संत रविदास किसी एक जाति या संप्रदाय के न होकर मानवता के पथ प्रदर्शक थे।

वर्तमान में भी उनकी शिक्षाएं प्रकाश स्तंभ की तरह हमारा मार्गदर्शन कर रही

उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए थी और वर्तमान में भी उनकी शिक्षाएं प्रकाश स्तंभ की तरह हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। जिला पार्षद बाबा वचनाईनाथ ने कहा कि संत रविदास ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से समाज में बदलाव की अलख जगाने का कार्य किया। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधी धर्मबीर गोठवाल ने की। इस दौरान बच्चों द्वारा भी रंगारंग धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। संत रविदास की झांकी भी निकाली गई जो कस्बे के सभी मुख्य बाजारों से होकर गुजरी। झांकी के दौरान संत रविदास के जीवन का सार बताया गया तथा प्रसाद भी वितरित किया गया।

साध संगत का भी विशेष रूप से सानिध्य रहा

इससे पूर्व मंगलवार रात्रि विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायकों द्वारा संत रविदास के जीवन प्रसंगों से जुड़ी प्रस्तुति दी गई। इस दौरान साध संगत का भी विशेष रूप से सानिध्य रहा। जिला प्रमुख राकेश कुमार ने सतनाली में अंबेडकर सभागार का निर्माण जिला परिषद कोटे से करवाने की घोषणा की तथा समिति को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मंच संचालन कैलाश नारनौलिया ने किया। इस मौके पर मा. हरि सिंह नारनोलिया, समिति प्रधान विशंभर गोठवाल, राजरूप, मा. बाबूलाल, जयलाल, मा. मनोहरलाल, राजू फौजी सहित अनेक संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद, टीम की कार्रवाई से बचने के लिए बाजार के बीच रास्ते पर गिराए पत्थर