(Mahendragarh News) नारनौल। संत महापुरुष विचार योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार आगामी 20 जुलाई को हिसार में महाराजा दक्ष प्रजापति कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तथा तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ भी मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीसी ने अधिकारियों की बैठक ली तथा इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बारे में तैयारी शुरू करने के लिए बिंदुवार जिम्मेदारियां तय की।

डीसी ने कहा कि हर समाज में संत महापुरुष हुए हैं। ऐसे महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना को लागू किया है। आगामी 20 जुलाई को हिसार में महाराजा दक्ष प्रजापति कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारी अभी से जुट जाएं।

उन्होंने कहा कि संतों की शिक्षाएं बहुत ही प्रभावी और कारगर होती हैं। समाज में संतों की धारा का प्रचलन हो, इसके लिए संत कबीर दास, संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि सहित अनेक महापुरुषों के जन्म दिवस सरकारी तौर पर मनाए जा रहे हैं। इसमें हर वर्ग के महापुरुषों को शामिल किया गया है।
इस मौके पर नगराधीश मंजीत सिंह व डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।