Mahendragarh News : एनसीसी नेशनल कैंप में साहिल व हिमांशु ने जीता गोल्ड मेडल

0
93
Sahil and Himanshu won gold medal in NCC National Camp
विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्य विनोद खनगवाल व अन्य।

(Mahendragarh News) नारनौल । एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत एनसीसी टीआरजी एकेडमी रोपड़ पंजाब आयोजित कैंप में राजकीय आईटीआई नारनौल सीनियर डिवीजन यूनिट 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी के अंडर ऑफिसर साहिल व हिमांशु ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने एनसीसी के अंडर ऑफिसर साहिल व हिमांशु को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। साहिल ने हरियाणवी नृत्य में व हिमांशु ने रागिनी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि साहिल ने पुशअप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों ने उनके एनसीसी अधिकारी कैप्टेन वीरेंद्र कुमार सेकवाल और 16 हरियाणा बटालियन के सभी पीआई स्टाफ एवं प्राचार्य विनोद खनगवाल एवं समस्त आईटीआई स्टाफ का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अंतर राज्जीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित