Mahendragarh News : अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
97
Rural sanitation workers sent a memorandum to the Chief Minister regarding their demands.
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण सफाई कर्मचारी।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी लगभग 17-18 वर्षों के बाद भी नियमित नहीं हो पाए हैं। इसको लेकर उनमें रोष देखा गया। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा सम्बंधित एआईयूटीयूसी जिला महेंद्रगढ़ की ओर से गुरुवार को जिला प्रधान पवन कुमार व एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह के नेतृत्व में 2007 से कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार प्रवीन कुमार को सौंपा।

इस अवसर पर जिला प्रधान पवन कुमार ने बताया कि गांवों को साफ सुथरा रखने व स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने वालें ग्रामीण सफाई कर्मचारी लगभग 17-18 वर्षों के बाद भी नियमित नहीं हो पाए हैं। उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग की गई है कि हरियाणा सरकार तत्काल पॉलिसी बनाकर ऐसे सभी सफाई कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्रदान कर नियमित घोषित करें। इस संबंध में यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने 15 जुलाई को मुख्यमंत्री को उनके आवास पर ज्ञापन भी सौंपा था।

कर्मचारियों को नियमित किए जाने तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए दिया जाए, कूड़ा उठाने के लिए स्वचालित वाहन उपलब्ध कराया जाए, वेतन हर महीने पहली तारीख को दिया जाए। पीएफ, इएसआई का लेखा-जोखा सही रखा जाए, सरपंचों का नाजायज हस्तक्षेप पर रोक लगाई जाए जैसी न्याय संगत मांगों को स्वीकार करने की मांग की गई।

इस अवसर पर एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह, मुकेश कुमार, पवन कुमार, ब्लाक प्रधान जगदीश प्रसाद, सचिव अशोक नागर, उप प्रधान लाली देवी, सोनू, सत्यवीर, सुमन, विक्रम, रामफल, अनिल, नवीन, मुकेश, पवन, महेश,बिजेंद्र, प्रीतम, ईश्वर, सुरेश, बलबीर, नरेश, अनिल सहित अनेक सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।