(Mahendragarh News) नारनौल। 9वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में आज बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटीकरा में रन फॅार आयुर्वेदा पहल कार्यक्रम का आयोजन किया। भगवान धन्वंतरी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। डॉ. श्रीनिवास गुज्जरवार ने बताया कि इस मौके पर कॉलेज के बीएएमएस छात्रों के द्वारा संस्थान से नीरपुर तक मैराथन का आयोजन किया।

मैराथन के माध्यम से आमजन में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया

इसमें छात्रों के हाथ में योग व आयुर्वेद को जीवन में अपनाने से होने वाले फायदों के स्लोगन के माध्यम से दर्शाया गया। इस मैराथन के माध्यम से आमजन में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि  भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस महोत्सव को पूरे सप्ताह मनाती है। इस कार्यक्रम के तहत रंगोली, कविताएं, भोज्य पदार्थ बनाने का कंपटीशन, प्रस्ताव लेखन एवं डिबेट के माध्यम से आयुर्वेद का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। आयुर्वेद के सिद्धांतो का अनुसरण करते हुए ही इस अस्पताल में सभी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र के मरीजों का ईलाज किया जाता है।

जिसका लाभ अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले 250 से 300 मरीज उठा रहें हैं। इसमें उन्हें पंचकर्मा, क्षारसूत्र, अग्निकर्म चिकित्सा व मर्म चिकित्सा प्रदान की जाती है। इस समय अस्पताल में जोडों के रोग, गठिया, पैरालिसीस, सियाटिका, स्पॉण्डिलायटीस, बवासीर, भगंदर, कब्ज, गुर्दे की पथरी, चर्म रोग, शुगर, एसिडीटी, ब्लड प्रेशर, पेट के रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, माइग्रेन के अलावा अन्य पुरानी बीमारीयों का ईलाज निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां द्वारा किया जाता है।

हरियाणा सरकार द्वारा यहां उपचार के लिए भर्ती होकर ईलाज कराने वाले मरीजों को निशुल्क भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। यहां रोगों से बचने के लिए स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी के साथ ही प्रातःकाल में प्रतिदिन योग कक्षा का संचालन अस्पताल में किया जाता है।  इस अवसर पर डा. रीतेश, डा. जितेन्द्र कुमार सिहाग, डा. कुलभूषण शर्मा के अलावा अन्य स्टॉफ मौजुद था।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :  खासपुर में एकदिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित