(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। एसजीएफआई की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम के अंडर-11 आयु वर्ग में आरपीएस के बाल विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाते हुए लड़कों की पेंटिंग में द्वितीय, लड़कियों की पेंटिंग में तृतीय तथा ग्रुप डांस में भी प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सभी विजेता बाल विद्यार्थियों को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीइओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आज के प्रतियोगी युग में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापो में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि भविष्य में अतिरिक्त हुनर का भी लाभ मिल सकें। सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि आज महेंद्रगढ़ जैसे पिछड़े क्षेत्र के बच्चे आरपीएस का उचित मंच पाकर शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं यह सभी अभिभावकों के विश्वास और बच्चों व शिक्षकों की मेहनत का ही परिणाम है।
ये रहे विजेता
प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि 19 से 21 अक्तूबर तक रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें उनके विद्यालय से लड़कों की पेंटिंग प्रतियोगिता में आरव अग्रवाल ने दूसरा स्थान, लड़कियों की पेंटिंग में तनिषा ने तीसरा स्थान तथा ग्रुप डांस लड़कियों में काव्या, तनवी, त्रिशा, दृष्टि, रूचिका, अनिशा, यशवी, अंशु, रीवा जांगिड़, किंजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों व उनके प्रशिक्षकों को विद्यालय के उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनिता अहलावत सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक
यह भी पढ़ें: New Delhi News : टोपीबाज़ पार्टी और इसके नेता