Mahendragarh News : अंडर-14 सीबीएसई नोर्थ जोन योग प्रतियोगिता में आरपीएस की टीम नेशनल के लिए क्वालिफाई

0
107
RPS team qualifies for national
आरपीएस की विजेता टीम को सम्मानित करते चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव।
  • आरपीएस की योग टीम 2 से 7 अक्तूबर तक गुजरात में नार्थ जोन का करेंगे प्रतिनिधित्व, टीम रवाना
  • स्वास्थ्य के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए: डॉ. पवित्रा राव

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस विद्यालय महेंद्रगढ़ की अंडर-14 योग टीम ने नोर्थ जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सीबीएसई नेशनल में अपनी जगह बना ली है। विजेता टीम अब 2 से 7 अक्तूबर को गुजरात में आयोजित सीबीएससीई नेशनल योग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने विद्यालय की योग टीम को विजयी शुभकामना के साथ नेशनल प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस विद्यालय शिक्षा व खेलों में प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का काम कर रहा हैं। उन्होंने सीबीएसई के नार्थ जोन में दूसरे स्थान पर रही विद्यालय की योग टीम को शुभ आशीर्वाद देते हुए अन्य विद्यालयों को योग का महत्व समझाया तथा उसे प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि योग प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना विद्यालय ही नहीं पूरे नार्थ जोन के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि योग शरीर और मन को एक साथ लाता है। योग के कई शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ हैं जिनमें बेहतर मुद्रा, लचीलापन, शक्ति, संतुलन और शरीर की जागरूकता शामिल है। उन्होंने सभी बच्चों को तन-मन के स्वास्थ्य के लिए योग करने के लिए प्रेरित किया।

खेल एचओडी राजकुमार एवं योग प्रशिक्षक विजयपाल ने जानकारी देते हुए सीबीएसई नोर्थ जोन प्रतियोगिता 22 से 25 सितंबर तक सिरसा में आयोजित हुई जिसमें अंडर-14 में आरपीएस के इशु, देव, पुलकित, दक्ष तथा तनिष्क की योग योग टीम ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।

अब विद्यालय की टीम नार्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में गुजरात के सुरत में आयोजित होने वाली सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनिता अहलावत सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने योग टीम के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों को भी बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ