(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। आरपीएस के दो विद्यार्थियों दक्ष तथा देव ने एसजीएफआई राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया है। अब चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली योग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों चयनित खिलाड़ियों को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने शुभ आशीर्वाद देते राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता में उनकी जीत की कामना की।
प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए समय पर उचित मंच का मिलना आवश्यक: डॉ. पवित्रा राव
इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि लगातार आरपीएस के बच्चे शिक्षा ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा के बल पर विद्यालय में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, यह सब अभिभावकों के विश्वास और शिक्षकों व प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है।
इस मौके पर ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। समय पर उचित मंच मिलना इन प्रतिभाओं को तराशने के लिए अति आवश्यक है। विद्यालय में बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचना ही नहीं उनके सर्वांगीण विकास के लिए आरपीएस कृत संकल्पित है। विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि आरपीएस ग्रुप शिक्षा के साथ-साथ खेलों, संगीत, आर्ट सहित अन्य स्पर्धाओं में भी अपने बच्चों को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है।
विद्यालय में देश-प्रदेश के बेहतर प्रशिक्षकों के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। इसी के चलते आज आरपीएस के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व से भी अवगत करवाया। आरपीएस विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सभी विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों को भी बधाई दी।
> खेल एचओडी राजकुमार ने बताया कि अंडर.14 में पहले जिला स्तर और अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी सफलता प्राप्त कर विद्यालय के दो विद्यार्थी दक्ष व देव एसजीएफआई नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। दक्ष इस प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुआ है जबकि देव ने क्वालिफाई किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता यमुनानगर में 9 से 11 अक्तूबर तक आयोजित हुई थी। अब चयनित विद्यार्थियों ने अपने कोच योग प्रशिक्षक रविन्द्र कुमार व विजयपाल के दिशा-निर्देश में नेशनल के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दोनों चयनित विद्यार्थियों को सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डिजिटल करेंसीज इन द न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर का कुलपति ने किया विमोचन