- आरपीएस बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी आगे बढ़ने के लिए दे रहा उचित मंच: डॉ. पवित्रा राव
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस विद्यालय की छात्रा मुस्कान ने राष्ट्रीय थर्ड फ्लोर कर्लिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश में प्रदेश व विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के साथ ही विजेता छात्रा का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। विजेता छात्र को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव व प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छात्रा के विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार अन्य क्रियाकलापों में भी आगे बढ़ने के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है।
इसी का नतीजा है कि आज आरपीएस के विद्यार्थी खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय, क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सूची के अनुसार खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आज विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सकते हैं। इसके लिए सरकार भी में खेल व खिलाड़ी दोनों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में भी बच्चों की रुचि के अनुसार खेलों के लिए उचित मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि कर्लिंग एक लॉन बॉल्स जैसा खेल है लेकिन बर्फ पर खेला जाता है। इस खेल में विद्यालय की छात्रा मुस्कान ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। विद्यालय की छात्रा मुस्कान की इस उपलब्धि पर उपप्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हेड देवेंद्र पूनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनीता अहलावत सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विजयही होने की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी