Mahendragarh News : साइंस सेमिनार में ब्लॉक स्तर पर आरपीएस की छात्रा हर्षिता छाई

0
95
RPS student Harshita dominates science seminar at block level
आरपीएस की छात्रा हर्षिता।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। ब्लॉक स्तरीय साइंस सेमिनार में आरपीएस की छात्रा हर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए जिला स्तरीय सेमिनार में शामिल होकर पूरे ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बधाई देते हुए आगामी जिला स्तर पर भी जीत की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस शिक्षण संस्थान अभिभावकों के विश्वास का ऐसा केन्द्र है जहां बच्चों को उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य किया जा जाता है। आज विद्यालय के बच्चे आईआईटी, नीट, क्लेट, एनडीए सहित अन्य क्षेत्रों व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित साइंस सेमिनार में विद्यालय की छात्रा हर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो विद्यालय की गुणवत्ता परक शिक्षा का परिणाम है। उन्होंने बताया कि आज विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हैड जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनिता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने हर्षिता को बधाई दी है।