(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस वेटरनरी कॉलेज बलाना के प्रांगण में मंगलवार को ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर स्व. डॉ. ओपी यादव की 82वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री के डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी आईएएस डॉ. यशपाल यादव मुख्य अतिथि रहे जबकि अध्यक्षता आरपीएस ग्रुप की को- फाउंडर बिमला यादव ने की। इस मौके पर कॉलेज प्रांगण में हवन किया गया जिसमें एडवोकेट नरेंद्र राव व ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव मुख्य यजमान रहे। हवन हरि प्रकाश शास्त्री, सज्जन शास्त्री एवं बिजेंद्र शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया।

देश की सेवा, न्याय व शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. यादव द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे: आईएएस डॉ. यशपाल यादव

इस दौरान स्व. डॉ. ओपी यादव की आदम कद प्रतिमा का अनावरण भी किया गया और उपस्थित अतिथिगण, विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने शिक्षा जगत की महान शख्सियत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके दिखाएं मार्ग पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम में ग्रुप के सीईओ इंजीनियर मनीष राव, प्रेम राव, डिप्टी सीईओ कुणाल राव वहीं डॉ. ओपी यादव के साथी रहे पूर्व डीईओ मुकेश लावनिया, भाई राम सिंह, डॉ. दयाराम व अन्य साथियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान डॉ. ओपी यादव के जीवन-मूल्यों व उनके आदर्शों के बारे में विस्तार से बताया।

बाउजी का मार्गदर्शन, उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद हम सब के साथ: डॉ. पवित्रा राव

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईएएस डॉ. यशपाल यादव ने कहा कि स्व. डॉ. ओपी यादव द्वारा देश की सेवा, लोगों को न्याय दिलाने व शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया गया वह हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन ज्योति यादव ने किया तथा संगीत टीम ने भी अपनी धार्मिक भजनों के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी को भाव-विभार कर दिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए शिक्षा जगत के चमकते सितारे स्व. डॉ. ओपी यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने स्व. डॉ. ओपी यादव के व्यक्तित्व व शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर अपने विचार रखे।

शिक्षा के प्रचार-प्रसार व समाज कल्याण के कार्य को ओर आगे बढ़ाने का करेंगे कार्य: इंजी. मनीष राव

कार्यक्रम के दौरान ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि बाऊजी की प्रेरणा और आशीर्वाद हमेशा उनका मार्ग प्रशस्त करती रहेगी। उन्होंने कहा कि बाऊजी हमेशा कहते थे की विपरीत परिस्थितियां भी धैर्य और अनुशासन बनाए रखने पर एक दिन अनुकूल हो जाती हैं इसलिए विषम परिस्थितियों के आगे झुकने की बजाय उनका धैर्य के साथ डटकर मुकाबला करना चाहिए। ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि बाऊजी से मिले संस्कार, साहस और ज्ञान के बल पर उनके शिक्षा के प्रचार प्रसार व समाज कल्याण के कार्य को ओर आगे बढ़ने का काम करेंगे।

उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए बाऊजी द्वारा दिखाए गए मेहनत के रास्ते को चुन कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर आरपीएस कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र महेंद्रगढ़ का नाम देश में स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवाने वाली शख्सियत डॉ. ओपी यादव भले ही आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनका मार्गदर्शन, उनकी प्रेरणा और उनका आशीर्वाद हम सब के साथ है। आरपीएस शिक्षा समिति के तत्वावधान में आज 17 विद्यालय तथा 7 कॉलेज चल रहे हैं जिनमें हजारों जरूरतमंद बच्चे नि:शुल्क शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं जो उनकी समाज के विकास की सोच को दर्शाते हैं।

उनके संस्थान में देश व प्रदेश भर के करीब 50000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वहीं 8000 से अधिक कर्मचारी आरपीएस परिवार से जुड़कर स्व. डॉ. ओपी यादव के सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं। इस मौके पर कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉ. महेश यादव, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव, डॉ. रामलाल भारद्वाज, डॉ. संदीप गेरा, डॉ. रैना, डॉ. एससी यादव, डॉ. मनीकांत चौधरी, डॉ. चरण सिंह शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. देवेन्द्र कादयान, डीन डॉ. यशपाल शर्मा सहित आरपीएस परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में शिक्षा जगत से जुड़े अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। तथा डॉ. पवित्रा राव व मनीष राव ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : एसडीएम सोनू राम