(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल महोत्सव 2024 में आरपीएस स्कूल के बच्चों ने धमाल मचाते हुए विभिन्न आयु वर्गों के 31 इवेंट्स के विभिन्न ग्रुपों में आरपीएस विद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए जिला स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त कर जिला बाल महोत्सव में ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी उपप्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हैड देवेंद्र पूनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनीता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने सभी विजेता विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।
इस मौके पर ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि महेंद्रगढ़ शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपने कदम लगातार तेजी से आगे बढ़ा रहा है। बाल भवन द्वारा आयोजित जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की प्रतिभाएं लगातार अव्वल भूमिका में हैं। आरपीएस ग्रुप बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए उन्हें उनके लक्ष्य के मार्ग पर आगे बढ़ने का काम कर रहा है।
इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि आरपीएस ग्रुप शिक्षा के साथ-साथ खेलों, संगीत, आर्ट सहित अन्य विधाओं में भी अपने बच्चों को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि कल्याण परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में लगातार 15 वर्षों से आरपीएस स्कूल की प्रतिभाएं ओवर ऑल चैंपियनशिप रही। वर्ष 2024 में भी आरपीएस के विद्यार्थी लगातार 16वीं बार ओवरऑल चैंपियन रहे।
स्केचिंग ऑन द स्पॉट के थर्ड ग्रुप में जतिन प्रथम, फोर्थ ग्रुप में ज्योति प्रथम, पोस्टर मेकिंग के सेकेंड ग्रुप में प्रियांशु यादव प्रथम, थाली व कलश डेकोरेशन के फोर्थ ग्रुप में कशिश प्रथम, क्ले मॉडलिंग के सेकेंड ग्रुप में अक्षिता प्रथम, रंगोली कंपटीशन के थर्ड ग्रुप में आरव प्रथम, दीया-कैंडल डेकोरेशन के सेकेंड ग्रुप में प्रीतिका प्रथम, डिक्लेरेशन के थर्ड ग्रुप में प्रेरणा यादव प्रथम, सोलो डांस के फर्स्ट ग्रुप में दृष्टि कुमारी प्रथम, सोलो डांस क्लासिकल के सेकेंड ग्रुप में दीनाक्षी प्रथम, ग्रुप डांस के प्रथम ग्रुप में दृष्टि का ग्रुप प्रथम, सोलो सॉन्ग के सेकेंड ग्रुप में मयंक प्रथम, सोलो डांस के थर्ड ग्रुप में भाविका प्रथम, सोलो डांस के फोर्थ ग्रुप में कशिश प्रथम, क्लासिकल सोलो डांस के थर्ड ग्रुप में शिवम प्रथम, ग्रुप डांस के थर्ड ग्रुप में साक्षी की टीम प्रथम, ड्रामेबाज के सेकेंड ग्रुप में आर्यन प्रथम, ग्रुप सॉन्ग के थर्ड ग्रुप में दिव्या की टीम प्रथम रही।
लड़कियों के फन गेम्स के थर्ड ग्रुप में हंसिका सेकेंड, फैंसी ड्रेस के फर्स्ट ग्रुप में अभय सेकेंड, वन एक्ट प्ले की फोर्थ ग्रुप में आंचल की टीम सेकेंड, क्लासिकल सोलो डांस के फोर्थ ग्रुप में कशिश सेकेंड, बेस्ट ड्रामेबाज के फर्स्ट ग्रुप में अनुष्का सेकेंड, ग्रुप सॉन्ग के सेकेंड ग्रुप में नव्या की टीम सेकेंड रही । स्केचिंग ऑन द स्पॉट के सेकेंड ग्रुप में गौरव थर्ड, पोस्टर मेकिंग के फोर्थ ग्रुप में अपूर्वा थर्ड, ग्रुप डांस के फोर्थ ग्रुप में रेखा की टीम थर्ड रही, इसी के साथ सोलो सॉन्ग के फोर्थ ग्रुप में दीपक को सांत्वना पुरस्कार, ग्रुप डांस के सेकेंड ग्रुप में दीया की टीम को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने चयनित विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके आर्ट प्रशिक्षक ज्योति, रचना, विकास, हेमंत, कविता, संगीत टीम से राज सिंह इंदौरा, इंद्रजीत, संजय सैनी, कौशल वत्स, सतीश गोस्वामी, आकाश शर्मा, गोविंद, मनोज जांगड़ा, प्रदीप, ईश्वर बेदी, मनीष, मोनिका भारद्वाज, ईश्वर सैनी, सहित अन्य सभी प्रशिक्षकों के कार्यों की सराहना की।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…
ढाणी खूहवाली के सरपंच से मांगी थी 1.25 लाख की रिश्वत Sirsa News (आज समाज)…
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…