• सतनाली से विभिन्न रूटों पर बस सेवाएं हुई प्रभावित, यात्री परेशानी, बस स्टैंड सुनसान

(Mahendragarh News) सतनाली। वीरवार को पंचकूला में नई सरकार में मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर हरियाणा रोडवेज द्वारा स्पेशल बसों की व्यवस्था कर लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में ले जाया गया था। ऐसे में रोडवेज बसों के पंचकूला चले जाने के कारण लोकल रूटों पर यात्रियों को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा तथा उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए भटकना पड़ा।

अनेक यात्रियों ने बसों के लंबे इंतजार के बाद निजी वाहन किराए पर करके ही अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया। सतनाली बस स्टैंड दिनभर बसों के आवागमन को लेकर सुनसान दिखाई दिया तथा बाढड़ा, जुई व तोशाम रूट पर निजी बसों ने कुछ हद तक व्यवस्था बनाए रखी लेकिन महेंद्रगढ़, नारनौल, लोहारू व दादरी रूट पर बसों का अभाव देखा गया तथा दिनभर सवारियां परेशान होती रही।

बस अड्डा इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि सतनाली से दादरी रूट पर हर आधे घंटे में कुल 18 फेरों में बसों का संचालन किया जाता है परंतु आज केवल 4 बसों द्वारा 10 फेरे लगाए गए है। वहीं महेंद्रगढ़ रूट पर 8 बसें चलाई जाती है लेकिन आज केवल 4 ही चलाई गई है। इसी प्रकार लोहारू रूट पर केवल 6 फेरे ही लगाए गए है। इन रूटों पर बसों का आवागमन प्रभावित हुआ है। तोशाम रूट पर निजी बसों के संचालन के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई है।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : बुधादित्य योग में तीन ग्रहों के शुभ प्रभाव के साथ मनाया जाएगा करवा चौथ पर्व